मण्डी: बालीचौकी उपमंडल में आज देर रात तक लगभग सभी क्षेत्रों में होगी विद्युत आपूर्ति बहाल

मण्डी: हिप्र विद्युत बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड थलौट के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता जितेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बालीचौकी उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में से आज गुरुवार देर रात तक अधिकांश स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान इस क्षेत्र में कुल 165 विद्युत ट्रांसफार्मर बाधित हुए थे, जिनमें से 149 में आपूर्ति शुरू कर दी गई है, जबकि शेष 16 ट्रांसफार्मरों पर कार्य अंतिम चरण में है और इन्हें भी देर सायं तक सुचारू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को बालीचौकी बाजार, थाची और ज्वालापुर क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई थी, वहीं 8 सितम्बर को सुधराणी, बालीचौकी के आसपास के क्षेत्रों में भी आपूर्ति पुनः शुरू कर दी गई थी। थलौट सब-स्टेशन को आपूर्ति देने वाली दो मुख्य 33 केवी लाइनें पंडोह लाइन और बजौरा-थलौट लाइन में से फिलहाल केवल बजौरा-थलौट लाइन संचालित हो रही है, जबकि पंडोह लाइन पर बहाली का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को पंडोह लाइन तथा 2 सितम्बर को बजौरा-थलौट लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed