ऊना: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत
ऊना: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत
ऊना: ऊना के लाल सिंगी गांव में मंगलवार शाम करीब चार एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मपाल (60) पुत्र पिरथी चंद और ज्ञान चंद (63) पुत्र पिरथी चंद निवासी कोटला खुर्द के तौर पर हुई है। धर्मपाल पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए थे, जबकि उनके बड़े भाई ज्ञान चंद राजस्व विभाग से कानूनगो के पद से सेवानिवृत हुए थे।
मंगलवार को दोनों भाई बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान लालसिंगी में एक स्कूल बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौका पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।