हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के एक पद के लिए पोस्ट कोड-1001 के तहत ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस पद के लिए 21 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए गए हैं। इनके शार्ट हैंड एवं टाइपिंग टेस्ट की तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि यह परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।