घुमारवीं में बरसात से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
घुमारवीं (बिलासपुर): नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला बिलासपुर में अब तक लगभग 186 करोड़ रूपये के नुकसान का आकलन किया गया है। राजेश धर्माणी आज घुमारवीं में जिला बिलासपुर में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित जिला बिलासपुर में भी भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला में लोक निर्माण विभाग को लगभग 123 करोड़, जलशक्ति विभाग को लगभग 42 करोड़ तथा बिजली बोर्ड़ को लगभग 79 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है। पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण लोक निर्माण विभाग की 25 सड़कें अवरूद्ध हुई थीं, जिनमें से अधिकतर को बहाल कर दिया गया है तथा जो सड़कें अभी अवरूद्ध है उन्हें भी जल्द बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं।
राजेश धर्माणी ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला बिलासपुर में जलशक्ति विभाग की कुल 1019 परियोजनाएं प्रभावित हुई थी, जिनमें केवल 42 ऐसी परियोजनाएं शेष हैं जिन्हें बहाल किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बंद पड़ी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को जल्द बहाल करने के भी निर्देश दे दिये हैं ताकि लोगों को हो रही असुविधा से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला बिलासपुर में 246 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके कारण हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् को लगभग 79 लाख रूपये का नुकसान आंका गया है। इसके अतिरिक्त विद्युत लाइनों को नुकसान हुआ है जिन्हें दुरूस्त किया जा रहा है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि जिला भर में लगभग 9 करोड़ रूपये का संरचनात्मक नुकसान का आकलन किया गया है। जिसमें 22 पक्के घर तथा 55 कच्चे घर पूरी तरह से नष्ट हुए हैं, जिसके कारण लगभग 2.62 करोड़ रूपये का नुकसान का आकलन किया गया है तथा पीड़ितों को 75 हजार रूपये बतौर फौरी राहत दिये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त आंशिक तौर पर कुल 522 कच्चे व पक्के घर, किचन तथा शौचालय भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे लगभग 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रभावितों को सरकार की ओर से लगभग 2 लाख रूपये की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जिला में कुल 710 गौशालाएं, स्टोर तथा दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसके लगभग साढ़े नौ करोड़ के नुकसान आंका गया है तथा सरकार ने प्रभावितों को लगभग साढ़े तीन लाख बतौर फौरी राहत उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अबतक सरकार की ओर से लगभग साढ़े पांच लाख रूपये फौरी राहत के तौर पर प्रभावितों को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं तथा 1045 तिरपाल का भी वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्थानों में कुल 8 राहत शिविर स्थापित किये हैं जिनमें 24 परिवारों के कुल 102 लोगों को आश्रय दिया गया है। इसके अतिरक्त उन्हें सूखा राशन, तिरपाल, कंबल इत्यादि भी उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही बताया कि जिला के वर्षा प्रभावित कुल 104 परिवारों के 466 लोगों को किराये के आवास भी उपलब्ध करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है तथा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।