जेबीटी भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से 4 अभ्यर्थी चयनित

ऊना: उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना, सोमलाल धीमान ने जानकारी दी कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की सामान्य एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 4 पदों पर उम्मीदवारों का अनुबंध आधार पर चयन किया गया है।

चयनित अभ्यर्थियों में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की सामान्य श्रेणी से रणजीत सिंह, गांव तपलधार, डाकघर खनौली, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर, सीमा कुमारी, गांव कुठेड़ा, डाकघर जलाड़ी, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर, तथा नीता पटियाल, गांव मनवाना, डाकघर खुडला, तहसील बलदवाड़ा, जिला मंडी शामिल हैं। वहीं, एसटी श्रेणी से सपना कुमारी, गांव ढल्ली, तहसील होली, जिला चम्बा का चयन किया गया है।

उपनिदेशक ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत इस कार्यालय द्वारा माह फरवरी, 2025 में बैच आधार पर काउंसलिंग आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम विभाग की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर देख सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed