पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: पहाड़ियों में फंसे पॉलैंड के फ्री फ्लायर पायलट को सुरक्षित बचाया
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: पहाड़ियों में फंसे पॉलैंड के फ्री फ्लायर पायलट को सुरक्षित बचाया
कुल्लू: बीड़ बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान रविवार को फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने वाले पॉलैंड के पायलट पैनिक को आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों से सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना में पायलट को पीठ में चोट आई है और उपचार के लिए पायलट को पालमपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार पॉलैंड के पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी और धर्मशाला के रास्ते में आने वाली चामुंडा की पहाड़ियों में आपात लैंडिंग के दौरान घायल हो गया।
सोमवार सुबह देहरादून से आए हेलिकाप्टर की मदद से बीड़ से गए पांच लोगों के बचाव दल ने घायल पायलट को इन पहाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।