शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 3 नवंबर को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 03 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे नकराड़ी में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री दोपहर 1.30 बजे मांदल के जखोड़ में सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात वह मांदल में शुराचली उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।