धनेटा क्षेत्र की कई पंचायतों में 26 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर : विद्युत उपमंडल धनेटा में 26 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते ग्राम पंचायत बदारन, झलाण, किटपल, बसारल, कमलाह, धनेटा, ग्वालपत्थर, हथोल, पनसाई, भदरूं, मनसाई, जसाई, बैहरड़, कश्मीर, फाहल, प्लासी, मालग, मंझेली, बूणी, बढेड़ा और सनाही के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सलासी , सासन , झनियारी , खिल्ला , गरथेहड़ी ब्राह्मणा में 26 को बंद रहेगी बिजली
विद्युत उपमंडल हमीरपुर के अंतर्गत 11 केवी विद्युत उपकेंद्र रंगस के उपकरणों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 26 अक्तूबर को गांव सलासी , सासन , झनियारी , खिल्ला , गरथेहडी ब्राह्मणा , कमलाह , जसकोट , जटेहरी, बहल भलवालन और आस-पास के गांवों में बिजली बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य मौसम पर निर्भर करेगा |
सहायक अभियंता सुनील कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हीरानगर, पक्का भरो, मटाहणी और अन्य क्षेत्रों में 27 को बंद रहेगी बिजली