ताज़ा समाचार

सरकार के द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई मक्की की न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये में प्रोक्योरमेंट सेंटर चैलचौक से खरीद शुरू

मण्डी: कृषि विभाग आत्मा परियोजना के तहत विकास खंड गोहर में प्राकृतिक खेती की विधि द्वारा उगाए जाने वाली मक्की की खरीद खाद्य आपूर्ति निगम चैलचौक के गोदाम खरीद केंद्र के तहत एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की उपस्थिति में स्थानीय किसानों से की गई ।

एसडीएम ने उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती करने बारे प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती की विधि से पैदा की गई फसलों को राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत मक्की को 30 रुपये तथा गेहूं को 40 रूपये न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीद रही है।

उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तथा 15 नवंबर से 25 नवंबर की अवधि में किसानों से सरकार द्वारा मक्की की खरीद की जाएगी । गोहर ब्लॉक से 64 किसानों से 8.15 मिट्रिक टन तथा सराज ब्लॉक से 38 किसानों से 5.23 मिट्रिक टन मक्की चैलचौक के इस प्रोक्योरमेंट सेंटर में खरीद की जाएगी ।

उन्होंने उपस्थित किसानों को कहा कि प्राकृतिक विधि से पैदा की गई फसलों से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बल्कि इससे हमारे मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने किसानों को स्थानीय सब्जियों, दालों, मोटे अनाजों में जौ, बाजरा ,ज्वार ,रागी ,कोदरा लाभकारी गुणों के बारे में भी बताया तथा मोटे अनाजों को आहार प्रणाली में जोड़ने के लिए प्रेरित किया ।

खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ विजय कुमार ने उपस्थित किसानों को प्राकृतिक खेती विधि के बारे में जानकारी दी तथा श जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत बनाने की विधि तथा इसके प्रयोग के बारे में भी अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि गोहर ब्लॉक में कुल 2997 किसान प्राकृतिक विधि से खेती के तहत कुल 500 हेक्टेयर भूमि में खेती कर रहे हैं ।

इसी दौरान खंड तकनीकी अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार सहायक तकनीकी अधिकारी ,सुपरवाइजर मंडी सोहन सिंह, डाॅ० लकी कश्यप डॉ० मुरारी लाल, सेल इंचार्ज चल चौक विनीत चौहान उपस्थित रहे ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed