संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क 22 मई दोपहर 12 बजे से रहेगी बंद

हमीरपुर: 30 तक बंद रहेगी सुजानपुर-टीहरा-चमियाणा सड़क

हमीरपुर: सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सुजानपुर-टीहरा-चमियाणा सड़क पर यातायात 30 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए सुजानपुर-टीहरा-चमियाणा सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 अक्तूबर तक बंद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सुजानपुर-डेरा-चरोट सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed