अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-295447 पर करें संपर्क
हमीरपुर: विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने आग्रह किया है कि क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं के मकानों, दुकानों और अन्य भवनों का विद्युत लोड ज्यादा है, लेकिन बिजली बोर्ड के रिकॉर्ड में कम दर्ज करवाया गया है, वे इसे अतिशीघ्र अपडेट करवा लें।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इस बढ़े हुए विद्युत लोड से संबंधित प्रक्रिया को बिजली बोर्ड के वेब पोर्टल एचपीएसईबीएल.इन hpsebl.in पर पूरा करने के बाद इससे संबंधित दस्तावेजों को आगामी कार्रवाई के लिए विद्युत उपमंडल कक्कड़ के कार्यालय में जमा करवा दें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-295447 पर संपर्क किया जा सकता है।
सहायक अभियंता ने बताया कि भविष्य में जांच के दौरान अगर किसी भवन के विद्युत लोड में अनियमितता पाई गई तो उस उपभोक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।