एसडीएम ने स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण

भोरंज: उपमंडल के विभिन्न निजी स्कूलों के वाहनों में बच्चों की सेफ्टी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम संजय स्वरूप ने शुक्रवार को न्यू ईरा पब्लिक स्कूल परोल के वाहनों का औचक निरीक्षण किया।

इस अवसर पर एसडीएम ने स्वयं स्कूल बसों के अंदर जाकर इनकी वास्तविक स्थिति, बच्चों के बैठने की व्यवस्था और परिवहन निदेशालय द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों की अनुपालना का जायजा लिया। एसडीएम ने स्कूल के सभी 12 वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी चेक किए तथा स्कूल के अधिकारियों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed