मण्डी: गुटकर व आसपास के क्षेत्रों में 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक बिजली बंद

मण्डी: विद्युत उप-मण्डल नम्बर 2 मंडी के सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुटकर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गुटकर, हरीहर अस्पताल, तपन इंडस्ट्रीज़, रिलायंस पेट्रोल पंप, रोपा, बहना, गलिया बहना, कहनवाल, टिल्ली, दयारी, मलोरी, सब्जी मंडी, ब्राधिवीर, होटल क्लास्सियो, विस्को रिसोर्ट, रानीबाई, चडयारा तथा मंाडव अस्पताल सहित इनके आसपास के क्षेत्र में 7 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हाई टेंशन लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा तथा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed