ताज़ा समाचार

रोहड़ू : नेरवा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन…

शिमला: मण्डी कुल्लू, बिलासपुर के बाद जिला शिमला में उपमंडल चौपाल के नेरवा में आज हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। करणी सेना के आह्वान पर एकत्र हुए लोगों ने मस्जिदों से अवैध निर्माण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं, मांग की कि बाहरी राज्यों से कपड़े समेत अन्य सामान बेचने गांव-गांव पहुंच रहे लोगों की पुलिस गंभीरता से जांच करे। लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस की ओर से स्थिति संभालने के लिए जगह-जगह जवान तैनात किए गए थे। मस्जिद और मुस्लिम बस्ती में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रैली के दौरान भीड़ का एक हिस्सा जब नेरवा स्थित मस्जिद और बस्ती की ओर जाने लगा तो खुद करणी सेना के अध्यक्ष मुकेश खुरान्नटा, विनोद झगटा और कुलभूषण मोगटा ने उन्हें रोक दिया।

डुंडी माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल के पूर्व महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि न हम हिंदुओं और न ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ हैं। उनकी मांग है कि बाहरी राज्यों से आने वाले फेरी वाले और अन्य कारोबारियों की पुलिस गंभीरता से जांच करे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed