हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र : आबकारी नीति पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वाकआउट
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र : आबकारी नीति पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वाकआउट
हिमाचल: प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष की ओर से रणधीर शर्मा और सुरेंद्र शौरी द्वारा प्रदेश में एक्साइज पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े किए गए। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से संतुष्ट जवाब न मिलने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया और शराब घोटाले के आरोप लगाए। वहीं विपक्ष ने इसकी न्यायिक जांच की मांग भी सदन में उठाई। सदन में दोनों तरफ से काफी देर तक नारेबाजी भी हुई। जिसके बाद विपक्ष सदन से वॉक आउट कर बाहर आ गया।