मनाली मे देह व्यापार का भंडाफोड़; दो गिरफ्तार

मनाली (कुल्लू) : कुल्लू जिला के मनाली के एक निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बीती रात दबिश देकर एक होटल में देह व्यापार करवाने के आरोप में पंजाब की महिला और आनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब की महिला दलाल सहित होटल का रिसैप्शनिस्ट शामिल है। आरोपियों की पहचान अविनाश (21) पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव गोआंटी, डाकघर गाड़, तहसील आनी व जिला कुल्लू और राजबिंद्र कौर उर्फ जशप्रीत (25) पत्नी सुखबिंद्र निवासी गांव जयरामपुर डाकघर टिलगांब तहसील व जिला कपूरथला पंजाब के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस जब ट्रैफिक ड्यूटी पर मौजूद थी तो उसे मुखबिर से सूचना मिली कि हडिम्बा रोड पर स्थित एक निजी होटल का रिसैप्शनिस्ट अविनाश होटल में देह व्यापार के लिए कमरे उपलब्ध करवाता है जबकि राजबिंद कौर उर्फ जशप्रीत पैसों का लालच देकर युवतियों से देह व्यापार करवाती है। इस सूचना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि कपूरथला की महिला  होटल के प्रबंधक के साथ मिलकर देह व्यापार चलाती थी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को दबोचा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed