परवाणू-शिमला फोरलेन पर सनवारा में टोल वसूली पर लगी रोक हटी

MLA आशीष शर्मा, पूर्व आईएएस राकेश शर्मा और हरियाणा CM के एडवाइजर तरुण भंडारी को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश के तीन आरोपियों को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। इनमें हमीरपुर से एमएलए आशीष शर्मा सहित गगरेट से पूर्व एमएलए चैतन्य शर्मा के आईएएस रहे पिता राकेश शर्मा व हरियाणा के तत्कालीन सीएम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी शामिल हैं। हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने तीनों आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने उन्हें पहले से दी गई अंतरिम अग्रिम जमानत को स्थाई करने के आदेश जारी किए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed