शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन
शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन
दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला में युवा संसद का हर्षोल्लास से आयोजन
शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल मॉल शिमला में गत एक सप्ताह से स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में विद्यालय में सीनियर सेक्शन द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा भारतीय संसद की एक झलक प्रस्तुत की गई। युवा संसद का मतलब है युवाओं के लिए बोलने का अवसर, नीति में भाग लेना और देश के विकास के लिए एक मंच प्रदान करना, यह युवाओं को एकजुट करने के तरीकों से खुद को अपने विचार रखने के लिए तैयार करता है और उन्हें भविष्य के होनहार नेताओं के रूप में उभरने में सक्षम बनाता है। इसी उद्देश्य से दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा युवा संसद में छात्रों द्वारा एक बैठक की कार्यवाही, अध्यक्ष का प्रवेश, शपथ और प्रतिज्ञान, मृत्यु सन्दर्भ सांत्वना, नए मंत्रियों का परिचय व शपथ, प्रश्नकाल, राज्यसभा से संदेश, शून्य काल, विशेषाधिकार का उल्लंघन, चीनी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विधायी कार्य श्रम मंत्री द्वारा पेश किया गया नया विधेयक, विचार हेतु विधेयक जो पिछले सत्र में पेश किया गया था- खंड दर खंड विचार (खेल मंत्री द्वारा), विधेयक ध्वनि मत से पारित । छात्रों द्वारा संसद के मूर्त रूप को प्रदर्शित किया गया। छात्रों द्वारा उत्साहित मन से भागीदारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या अनुपम द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें विपक्ष से काव्या शर्मा और सत्ता पक्ष से इक्षित पराशर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा संसद में सभापति की भूमिका निभाने व संसद को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए दिव्य कश्यप को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विपक्षी दल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर सुन्दर समूहगान प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, अनुशासन की स्वस्थ आदतें विकसित करने, दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता पैदा करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विषय विशेषज्ञ अध्यापकों श्री मति ममता त्यागी,
डॉ सुनील कुमार, अनुपमा, वासवी तथा तृप्ता को बधाईयाँ दी गई। प्रधानाचार्या द्वारा छात्रों, अध्यापकों विद्यालय कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।