हमीरपुर: बिजली बोर्ड के गोदाम में लगी भीषण आग…

हमीरपुर: बिजली विभाग के मीटर और ट्रांसफार्मर रिपेयर स्टोर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे अचानक भयंकर आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने पर इसकी सूचना विद्युत कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को दी।

दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। हालांकि विद्युत विभाग का मीटर रिपेयर और ट्रांसफॉर्मर रिपेयर स्टोर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में विद्युत विभाग को करीब 6 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना में 80 के करीब ट्रांसफार्मर और 20 के करीब ट्रांसफार्मर ऑयल के ड्रम जलकर राख हो गए। हालांकि अणु चौक पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ आवाजाही को रोक दिया गया ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। उपायुक्त हमीरपुर ने कहा आग लगने की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया विद्युत विभाग के मीटर रिपेयर और ट्रांसफार्मर रिपेयर के स्टोर में आग लगी है जिसमें तेल भी जलकर राख हो चुका है। पुलिस विभाग और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed