मण्डी: करसोग के कार्यवाहक एसडीएम कैलाश कौंडल ने बताया कि मंडी करसोग सड़क मार्ग, जो चारकुफरी और पांगना के बीच आश्रम के पास यातायात के लिए बंद हो गया था, उसे बहाल कर दिया गया हैं। सड़क मार्ग पर आवाजाही सुचारू रूप से चल रही हैं।
उन्होंने क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत लोगों से आग्रह किया है कि अपने आप को सुरक्षित रखे और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय में शीघ्र प्रशासन को सूचित करें ताकि प्रभावितों को समय रहते राहत और सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।