हिमाचल: हमीरपुर से BJP विधायक आशीष शर्मा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
हिमाचल: हमीरपुर से BJP विधायक आशीष शर्मा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने हमीरपुर के भाजपा विधायक आशीष शर्मा को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने आशीष शर्मा द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकारते हुए उन्हें सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। शर्त के अनुसार विधायक आशीष शर्मा कोर्ट की अनुमति के बगैर विदेश नहीं जा सकेंगे। इन्हें नियमित रूप से ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहना होगा। ट्रायल कोर्ट में उपस्थिति से छूट संबंधी आवेदन दायर करने की शर्त भी लगाई गई है।