बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना का इस्तीफा; छोड़ा देश
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना का इस्तीफा; छोड़ा देश
रॉयटर्स, ढाका: बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद बांग्लदेश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश के छात्र शेख हसीना सरकार के लागू किए गए विवादास्पद आरक्षण का विरोध कर रहे थे। इन झड़पों में अब तक कुल 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 100 से ज्यादा पिछले 24 घंटों में मरे हैं। शेख हसीना के विदेश भागने के बाद बांग्लादेशी सेना प्रमुख देश को संबोधित करने वाले हैं।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने पुश्टी करते हुए कहा कि शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।इसके साथ हसीना ने ढाका छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं।
शेख हसीना अपनी बहन के साथ में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास ‘गणभवन‘ छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं। बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। आखिरकार हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका की सड़कों पर मार्च किया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया।राजधानी ढाका में बख्तरबंद गाड़ियों के साथ सैनिकों और पुलिस ने शेख हसीना के कार्यालय तक जाने वाले मार्गों पर कांटेदार तार लगाकर रोक लगाई गई थी, लेकिन भीड़ सड़कों पर उतर आई और अवरोधकों को तोड़ दिया।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की वजह से देशभर में दंगे जैसे हालात हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अवामी लीग के राजधानी ढाका के धानमोंडी इलाके में स्थित कार्यालय में आग लगाई गई है। वे हसीना के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत की ओर रवाना हुईं हैं। यहाँ से वे लंदन रवाना हो सकतीं हैं।