शिमला: शिमला फेस्ट के दौरान 21 सितम्बर की शाम हिमाचली गायकों के नाम रहेगी। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि संजीव दिक्षित, कृतिका तनवर व सुनील राणा हिमाचली गायक तथा फैशन शो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। फ्यूज़न डांस कंपीटिशन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कुल्लू लोकनृत्य दल पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 4:30 बजे आरंभ होगा, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार द्वारा नाटी, सेंट ऐडवर्ड स्कूल तराना व कथक जुगलबंदी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी भंगड़ा, लोरेटो पब्लिक स्कूल ढली मिलाजुला भारतीय नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 5:30 बजे से 6:30 बजे तक अंतर महाविद्यालय, फ्यूज़न नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें राजकीय महाविद्यालय संजौली, सेंट बीडज़ कॉलेज तथा हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय व अन्य संस्थान भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 6:30 बजे से 7:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति में जय प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार (योग), कनक जोशी, विद्या शर्मा, गुलाब सिंह, लवराज शर्मा, बाल कथक नृत्य कला मंच कसुम्पटी, किरण चंदेल, संगीत मेहरा, भावना कश्यप, कुलदीप चंदेल, विपिन कुमार, केके भारद्वाज तथा तनुजा चौहान कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि सूर्य सांस्कृतिक दल कुल्लू द्वारा 7:30 बजे नाटी प्रस्तुत की जाएगी। 7:45 से 8:30 बजे तक का समय फ्यूज़न शो के लिए निर्धारित किया गया है, जिसे एपीजी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 8:30 बजे से 10 बजे तक हिमाचली गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे।