हमीरपुर : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 21 अगस्त को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर के संबंधित वाहन मालिक और अन्य आवेदक 14 अगस्त तक अपने आवेदन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर दें, ताकि 21 अगस्त को होने वाली बैठक में इन पर विचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन और अधूरे आवेदनों को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
अंकुश शर्मा ने कहा कि बस परमिट व अन्य परमिटों के ट्रांसफर से संबंधित मामलों में दोनों पार्टियों यानि क्रेता एवं विक्रेता का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा अन्यथा मामले में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नए प्रकाशित स्टैज केरिज बस परमिटों के संबंध में प्राप्त आवेदनों के ड्रॉ ऑफ लॉट्स के दौरान यदि आवेदक या उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति उपस्थित नहीं होगा तो भी उनके आवेदन को ड्रॉ में शामिल कर लिया जाएगा।