समेज की बिमला बोली- डर के साए में जी रहे गांव के लोग; मुख्यमंत्री ने कहा- दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ
समेज की बिमला बोली- डर के साए में जी रहे गांव के लोग; मुख्यमंत्री ने कहा- दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ
प्रभावित परिवारों के लिए शीघ्र की जाएगी आपदा राहत की घोषणा
शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला शिमला के रामपुर में बादल फटने के कारण प्रभावित हुए समेज क्षेत्र का दौरा किया। समेज की निवासी बिमला देवी ने बादल फटने की घटना वाली भयावह रात को याद करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के दुःख-दर्द को साझा किया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आपदा प्रभावितों को भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आपदा को झेल रहा हर प्रभावित परिवार मेरे परिवार के सदस्य के समान है और प्रभावित परिवारों के लिए शीघ्र ही आपदा राहत की घोषणा की जाएगी।