शिमला: समेज के विद्यार्थियों से मिले CM; 8 सहपाठी लापता होने से बच्चे सदमे में

शिमला: मुख्यमंत्री सुक्खू ने  जिला शिमला के रामपुर में बादल फटने के कारण प्रभावित हुए समेज क्षेत्र का दौरा किया और राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज के विद्यार्थियों से भेंट की, जिनके आठ सहपाठी इस घटना के बाद लापता हैं। आठवीं कक्षा के विद्यार्थी राखी और कार्तिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस घटना से वे सदमें में हैं और उनका स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को ढाढस बंधाते हुए उन्हें हौसला रखने और परिवार का सहयोग करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतर और बड़ा स्कूल फिर से निर्मित किया जाएगा।

स्कूल देखने पहुंचे बच्चें
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज़ में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र कार्तिक ने बताया जिस दिन यह घटना हुई वह अपने परिवार वालों के साथ ही था। आसपास के सारे लोग एक जगह ही इक्कठे हो गए थे। हमने पूरी रात जाग कर ही बिताई। जब सुबह 6 बजे के करीब उजाला होने लगा तो हम स्कूल की तरफ आए तो निचली मंजिल पूरी पानी से भर गई थी। स्कूल के बाहर एक छोटा सा मंदिर है जोकि सुरक्षित है। मेरे बहुत से दोस्त जो स्कूल में पढ़ते थे वो लापता है।
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले कार्तिक ठाकुर ने कहा कि मेरे दोस्त अरुण, आरुषि, रितिका और राधिका थे। वो नहीं मिल रहे है।

राधिका दीदी को ढूंढते रहे बच्चे
स्कूली बच्चे कार्तिक, राखी, अर्णव और अश्वनी अपनी बड़ी दीदी राधिका को ढूंढते रहे। राधिका दीदी स्कूल के अधिकांश बच्चों की पसंदीदा थी। राधिका बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। स्कूली बच्चों को जो होम वर्क मिलता था तो वह उसे बच्चों को पढ़ाती थी और याद करवाती थी। स्कूल के बच्चों ने कई जगह ढूंढा लेकिन राधिका का कोई भी सुराग नहीं लगा। बच्चों ने कहा कि राधिका दीदी की याद आ रही है। हमें अब कौन पढ़ाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed