प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

हिमाचल: प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। कल के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज कुछ स्थानों पर अचानक बाढ़ का अलर्ट भी है।

प्रदेश में शनिवार शाम तक 62 सड़कें, 154 बिजली ट्रांसफार्मर और 26 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। मंडी में 38, कुल्लू में 14, शिमला में 5, सिरमौर में 4 और कांगड़ा में एक सड़क बंद रही। मंडी में 154 ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है। शिमला में 21, सिरमौर में 3 और चंबा में 2 पेयजल योजनाएं ठप हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed