ताज़ा समाचार

रैगिंग रोकने के लिए अलर्ट रहें सभी सदस्य – अभिषेक गर्ग

आईएचएम की एंटी रैगिंग समिति ने की आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा

हमीरपुर : होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में मंगलवार को एंटी रैंगिग समिति की बैठक हमीरपुर के एडीसी एवं संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के अन्य सदस्य तहसीलदार सुभाष कुमार, नीलकांत भारद्वाज, पंकज भारतीय, संस्थान के अधिकारी, विद्यार्थी प्रतिनिधि और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एडीसी ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि वे संस्थान या इसके आस-पास के क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और अगर रैगिंग जैसी कोई घटना उनके संज्ञान में आती है तो तुरंत सूचित करें। बैठक में सभी सदस्यों ने रैगिंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं और इसे रोकने के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों पर व्यापक चर्चा की।

एडीसी ने कहा कि स्थापना के बाद इस संस्थान में आज तक रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद हर समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रैगिंग एक ऐसी कुप्रथा है, जिससे पीड़ित विद्यार्थी पर मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है तथा इसके कारण कई विद्यार्थियों की जान भी जा चुकी है। इसको देखते हुए एंटी रैगिंग कानून में बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। रैगिंग के दोषी विद्यार्थी को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है और उसे तीन साल की सजा तथा जुर्माना हो सकता है।

समिति के सदस्यों को संस्थान में रैगिंग रोधी उपायों से अवगत करवाते हुए विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि संस्थान में 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा उन्हें रैगिंग न करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त 12 से 18 अगस्त तक मनाए गए एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान भी कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गईं। बैठक में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed