हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे कई जगह भूस्खलन व मलबा आने से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से कुछ जिलों चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 5 जुलाई से ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचे स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 8 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है। बीती रात से गुरुवार सुबह तक हुई भारी बारिश से शिमला के विकासनगर में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं, हिमलैंड के समीप एक पेड़ गिरा है। शिमला-चक्कर-बिलासपुर मार्ग पर बारिश होने के कारण काफी ज्यादा मलबा आ गया। सड़क पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ रुक गई। हालांकि, अब मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम 5:00 बजे तक राज्य में 81 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में बाधित हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 17 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। हलांकि सुबह 212 ट्रांसफार्मर बाधित थे। गाद आने से 13 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हैं।