हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 60 से ज्यादा लोगों की मौत ….

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने आशंका जताई कि कम से कम 50 से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और घटनास्थल से और लोगों को बचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति दी गई थी और यह निजी कार्यक्रम था। कुमार ने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक ध्यान घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है, जबकि एक उच्च स्तरीय समिति भगदड़ के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। जिला पुलिस प्रवक्ता मनीष चिकारा ने रॉयटर्स को फोन पर बताया कि लगभग 60 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, यह संभावना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग बाहर निकलने की ओर भागे। उन्होंने बताया, “बाहर की सड़क काफी ऊंचाई पर थी और नीचे नाला था. लोग एक के ऊपर एक नाले में गिर गए। नीचे बैठे लोग कुचल गए। सत्संग में काफी भीड़ थी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।’’ मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच के भी आदेश दिए, जिसकी जांच आगरा के सहायक महानिदेशक और अलीगढ़ के कमिश्नर करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ की घटना में कई लोगों के मारे जाने पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed