सिरमौर: हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी

सिरमौर: लापता हुए हेड कांस्टेबल को स्टेट सीआईडी व सिरमौर पुलिस टीम ने करीब तीन दिन बाद हरियाणा के नारायणगढ़ के समीप से ढूंढ निकाला है। जानकारी अनुसार लापता हुआ हेड कांस्टेबल वहां एक ट्यूबवेल पर मौजूद था। पिछले तीन दिन से पांच टीमें लगातार हेड कांस्टेबल को ढूंढने में डटी हुई थी। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा जांच का जिम्मा स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ. डीके चौधरी को सौपा गया है।सीआईडी क्राइम के डीआईजी डा. डीके चौधरी ने मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed