कांगड़ा : दराट से कर दी नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांगड़ा : दराट से कर दी नाबालिग लड़की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांगड़ा : जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल के तहत पंचायत भदरोया में पिछले काफी समय से रह रहे राजस्थान से एक प्रवासी व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की दराट से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसएचओ डमटाल देवराज टीम सहित घटना स्ल पर पहुंचे ओर शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया की नाबालिग लड़की झुग्गी में रहती थी तथा रानी के घर में सफाई का काम करती थी। उसके माता-पिता राजस्थान गए हुए थे। लड़की अपनी मामा महेंद्र के साथ रहती थी। रविवार को उसका मामा नहाने के लिए गया तो उसने देखा कि उनकी भांजी का किसी ने कत्ल कर दिया है तथा मौके पर मोहन (40) पुत्र रामदास जो बिहार का रहने वाला है, हाथ में तेजधार दराट लेकर बाहर जा रहा है। जब उन्होंने कमरे के अंदर देखा तो उसकी भांजी खून से लथपथ बैड पर पर पड़ी थी। गांव वाले इकट्ठे होकर लड़की को अस्पताल ले जाने लगे परंतु तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन गांव वालों के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना डमटाल में दी गई जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए थाना डमटाल की टीम घाटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आस पास से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर को भेज दिया गया।