सोलन: दिल्ली से घूमने आए छात्र की सिर पर पत्थर लगने से मौत

सोलन : पुलिस थाना सोलन के तहत रेवा वाटरफॉल में नहाने गए दिल्ली के एक छात्र की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से 13 छात्रों का एक दल हैरिटेज पार्क अश्विनी खड्ड व रेवा वाटर फॉल घूमने आया था। बीती शाम करीब 5 बजे जब ये सभी छात्र रेवा वाटरफॉल में नहाने के लिए कपड़े उतार रहे थे तो उस समय अचानक पहाड़ी से एक पत्थर गिरा जोकि नीचे खड़े छात्र अक्षत देव (19) पुत्र अलोक कुमार मीणा निवासी ए-9 जेपी कालोनी टोंक पाठक वीटीसी जयपुर, डाकघर गांधीनगर जिला जयपुर राजस्थान के सिर पर लग गया। पत्थर लगने से अक्षत देव के सिर से काफी खून बहने लगा और वह मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। इसके बाद अन्य साथी उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा छात्र के शव को कब्जे में लिया। वहीं घटनास्थल पर जाकर भी जांच की। अभी तक की जांच में छात्र की मौत सिर में लगी चोट से अत्यधिक खून बहने के कारण हुई पाई गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed