ताज़ा समाचार

विक्रमादित्य बोले- चुनावों में सफलता नहीं मिली पर मण्डी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित

शिमला:लोक निर्माण मंत्री मण्डी संसदीय क्षेत्र से रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हालांकि उन्हें इन चुनावों में सफलता नहीं मिली पर वह मण्डी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और उसे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन चुनावों में उनका भरपूर समर्थन किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कंगना रानौत को जीत के लिये शुभकामनाएं भी दी।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनावों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं और इसे स्वीकार भी। उन्होंने कहा कि वह सदैव मण्डी के लोगों के साथ खड़े रहें है और हमेशा रहेंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने मुखौटे की जगह अटल बिहारी वाजपेयी का मुखौटा लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब राजनीति के क्या समीकरण बनते हैं देश का कौन प्रधानमंत्री बनाता है अब यह देखना होगा।
एक प्रश्न के उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने छह विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने दलबदल व धनबल को नकारते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है जो अपना कार्यकाल पूरा करेंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed