शिमला: 30 मई से 1 व 4 जून को ड्राई डे घोषित

शिमला : जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला शिमला तथा दूसरे राज्यों के साथ लगती सीमा में 3 किलोमीटर के दायरे तक 30 मई सांय 6 बजे से 1 जून, 2024 को सांय 6 बजे तक ड्राई डे घोषित किया जाता है।  
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मतगणना के दिन 4 जून, 2024 को मतगणना पूर्ण होने तक भी ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान होटलों, ढाबों, दुकानों अथवा सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर भी मादक पदार्थों की बिक्री एवं वितरण पर पाबंदी रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed