शिमला: अब शहर में सप्ताह में केवल 5 दिन पेयजल की आपूर्ति होगी, शेड्यूल जारी…

शिमला: राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पानी की किल्लत भी होने लगी है। हफ्ते में छह दिन पानी देने के पेयजल कंपनी के दावे सिर्फ दावे ही बनकर रह गये हैं। शहर के कई इलाकों में पानी की अघोषित राशनिंग शुरू हो गई है। सेंट्रल जोन, चौड़ा मैदान और छोटा शिमला जोन के कई इलाकों में अब तीसरे दिन पानी आ रहा है। कई जगह तीसरे दिन भी पानी का प्रेशर कम आने से लोगों को पानी कम मिल रहा है। शहर के टुटू, मज्याठ और ढांडा क्षेत्र और इसके साथ पंचायती क्षेत्रों में पिछले चार दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है, जिसके कारण लोग काफी परेशान हो गए हैं। संबंधित कर्मचारियों से बात करने पर उनका कहना है कि पेयजल परियोजनाओं का जल स्तर घटने के कारण पानी की कमी आ रही है। लोगों ने टैंकरों से भी पानी मंगवाना शुरू कर दिया है, जो लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है।

जिला शिमला में सप्ताह में 6 दिन पानी की आपूर्ति के कंपनी के दावे फेल हो गए हैं। अब शहर में सप्ताह में केवल 5 दिन पेयजल की आपूर्ति होगी और दो दिन कट रहेगा। बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल परियोजनाओं में जल स्तर कम हो गया है, जिस वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed