मण्डी : सड़क पर चलते-चलते ITI चौक पर अचानक ऑटो में भड़की आग

मण्डी: मण्डी के आईटीआई चौक पर एक ऑटो में अचानक आग लगने से ऑटो जलकर राख हो गया। आग लगने के समय ऑटो में कोई नहीं था। ऑटो में भड़की आग को मौके पर मौजूद लोगों और साथ लगती आईटीआई के छात्रों ने रेत और पानी डालकर बुझाया। आग की भेंट चढ़ा ऑटो मंडी के सुहड़ा मोहल्ले के सुधीर कुमार का था। उन्होंने बताया कि वह खाली ही बस स्टैंड की तरफ ऑटो ले जा रहे थे। इसी बीच ऑटो अचानक रुक किया। जैसे ही वह ऑटो को देखने के लिए बाहर उतारे तो उसमें अचानक आग भड़क गई। ऑटो यूनियन के प्रधान के ओम प्रकाश ने घटना की पुष्टि की है।

उधर कांगड़ा जिले के लंज के साथ लगती पंचायत डडोली के खतडी गांव में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने चंडीगढ़ से आए सुशील कुमार की गाड़ी में आग लग गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed