शिमला दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह आयोजित; स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से किया सम्मानित
शिमला दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह आयोजित; स्कूल प्रधानाचार्य अनुपम ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से किया सम्मानित
कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी के छात्र- छात्राओं ने विभित्र प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह आयोजित किया गया जिसमें कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के छात्र- छात्राओं ने विभित्र प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों की शत प्रतिशत भागीदारी समारोह की मुख्य विशेषता रही । विद्यार्थियों के अभिभावक भी वहां मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम का आयोजन डी ए वी गान से किया गया। तत्पश्चात कक्षा तीसरी और चौथी की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। “जिग जाग जंप रेस, “ग्लास पिरामिड रेस, मिक्स हर्डल रेस” में कक्षा तीसरी पर्ल की छात्राओं ने भाग लिया। लड़कों की “क्रैब रेस “मंकी रेस”, यूनिफॉर्म रेस और “बैलून रेस” मैं कक्षा तीसरी पर्ल के छात्रों ने भाग लिया। स्किपिंग रेस, बुक वैलेंसिंग रेस में कक्षा तीसरी डायमंड की छात्राओं ने बैग पैकिंग रेस, लॉक एंड की रेस, फ्रॉग जंप रिले रेस में कक्षा तीसरी डायमंड के छात्रों ने भाग लिया। टनल बाल रेस, ड्रिबलिंग बाल रेस, ग्लास एंड बैलून रेस में कक्षा तीसरी सफायर के छात्रों ने भाग लिया और हुला हूप रिले रेस में छात्राओं ने भाग लिया।
कक्षा चौथी पर्ल की छात्राओं ने बॉटल फिलिंग रेस और फैंसी ड्रेस रेस में और छात्रों ने हर्डल रेस, बैलून बैटल रेस, फुटबॉल ड्रिवलिंग रेस और हुला हूप रेस में भाग लिया। कक्षा चौथी डायमंड के छात्रों ने श्री लेग रेस, रिले रेस तथा छात्राओं ने शटल रन रेस, प्लांटेशन और वाटरिंग रेस में भाग लिया। कक्षा चौथी सफायर के छात्रों ने बैलून बैलेंसिंग रेस, सैक रेस, कंगारू रेस में और छात्राओं ने गगरी रेस और पीस रेस में भाग लिया। कक्षा पांचवी पर्ल के छात्रों मैट रोल रेस, शटल रन रेस और बनाना रेस में तथा छात्राओं ने डक रेस, और गगरी रेस में भाग लिया। कक्षा पांचवी डायमंड की छात्राओं ने बैलून रेस, लेमन एंड स्पून रेस और छात्रों ने कार्ट व्हील रेस फ्रॉग रेस, ज़िंग ज़ा जंप रेस में भाग लिया। कक्षा पांचवी सफायर की छात्राओं ने वाटर वैलेंसिंग रेस, हॉकी ड्रिबलिंग रेस बीड रेस तथा छात्रों ने श्री लेग रेस, कैरी पार्टनर रेस, बैलून कप रेस में भाग लिया। कक्षा तीसरी में नव्या, आराध्य, प्रियांशु, हर्ष, मानिक आराध्या, मेहुल, पुलकित ने प्रथम स्थान और पाविका, सीरत खुशी, नव्या जागृत, माण्विक, अधीर, कर्तव्य आर्यवीर ने द्वितीय प्रशस्तिका, मोहित, निर्वाण, सौम्या अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा चौथी में विराट, रूबल नितेश राघव, शौर्य, उत्कर्ष समीक्षा, वैभव, देवांश, वैदिक, व्योम मनस्वी ने प्रथम स्थान तथा सिद्धार्थ, भाविक, पलक ओजस्वी, प्राजंलि नक्श, रचित दक्ष आराध्या, लक्षिता ने दूसरा तथा अद्विक यश्मित, शिवांश, आयुष्मान, हिरल, अनिकेत, समायरा, विवान, काव्य, गीतांजलि, रुलदांग, उदिति, यदुवीर आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा पांचवी में आराध्या ठाकुर, काव्य, करमनप्रीत, दिव्यम, शिवांश, देवलीना, शर्विन, समृद्धि, नम्रता, जलज, आरव, गौतम, आरोही, सात्विक, नव्या, ने प्रथम स्थान तथा कार्तिक, हर्षिल देवांश, शिवांश, आयोग, शनाया आकृति, सम्राट, कृतिका, माण्विक प्रेम ने दूसरा स्थान तथा दिव्यता, बनशील, आभास आदित्य भाविक, काव्य, भूमि मनन, अरनव, अनमो सोहम, आराध्य यूवल, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांसे पदक प्रदान किए। उन्होंने सभी, विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भविष्य में खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।