सोलन: ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा की ओर से लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 54-कसौली (आ जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त रैली स्थल की अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार 54-कसौली (आ जा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मिनी स्टेडियम, तालाब मौजा पट्टा बरौड़ी को राजनीतिक रैली स्थल चिन्हित किया गया है। राजनीतिक दलों द्वारा लिखित आवेदन पर यह स्थल पहले आओ, पहले पाओ आधार पर रैली के आयोजन के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए आवेदन सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी कसौली को प्रस्तुत करना होगा।