हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

हिमाचल: ASI 3,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ऊना: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ने ऊना में हरोली थाने के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोप है कि एएसआई ने दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में समझौता करवाने के लिए 3000 रूपये रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने पुलिस स्टेशन हरोली ऊना में एएसआई/आईओ के पद पर तैनात निर्मल पटियाल निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा को तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार एएसआई ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

डीएसपी विजिलेंस कुलविंदर सिंह ने बताया कि विजिलेंस ने आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed