चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

ऊना: श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पलटा, 19 घायल; तीन बच्चे पीजीआई रेफर

ऊना: ऊना जिले के ऊना-हमीरपुर सड़क मार्ग पर समुर खुर्द में शुक्रवार दोपहर को श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा पिकअप ट्राला तेज रफ्तार में पलट गया। हादसे में करीब 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें तीन बच्चों को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों विशाल (12) पुत्र मोहन निवासी छोटा हरिपुर, इंद्र (10) पुत्र भागा निवासी सलामाबाद और रणवीर (8) पुत्र भागा निवासी छोटा हरिपुर अमृतसर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप जीप में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेककर शुक्रवार को लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे समुर खुर्द में पहाड़ी की ढलान पर बने पुल को पार करने के बाद तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला अनियंत्रित हो गया। इसके चलते पिकअप ट्राला बीच सड़क पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार सभी श्रद्धालुओं को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पिकअप में डबल डेकर बनाकर सफर कर रहे थे। पिकअप के पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने श्रद्धालुओं सड़क से उठाकर एक तरफ किया। इसके बाद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में भेजा गया।

समूर खुर्द में पिकअप पलटने से घायल सभी श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। इसमें जगतार सिंह (34), रुही (7) निवासी एकता नगर, गोगा (60), रणवीर (8), अजय (39), रितु (27), पूनम (38), महिंद्र कौर (70) निवासी छोटा हरिपुर, शिवम (10), भाग सिंह (40), दीपक (14) निवासी नूरा शाह, निधि (14) दभोई रोड़, इंद्र (10) सलामाबाद, रानी देवी (60) कुम्हार मोहल्ला, पूजा (35), जग्गा (62) सहित अन्य लोग शामिल हैं।

जिला प्रशासन से समूर खुर्द हादसे में तुरंत संज्ञान लेते हुए घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों को 5000 रुपये और अन्य को 2000 रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि श्रद्धालुओं से कई बार अपील की गई है कि मालवाहक वाहनों में सफर न करें। कई लोग इसी लापरवाही के कारण जान गंवा चुके हैं। कहा कि विशेषकर पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं मालवाहक वाहनों में सफर करते हैं जो कि उनकी सुरक्षा के लिए घातक है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed