मेरे छोटे भाई मुझसे इतने खफा क्यों रहते हैं? – कंगना रनौत
मेरे छोटे भाई मुझसे इतने खफा क्यों रहते हैं? – कंगना रनौत
मण्डी : मण्डी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज विक्रमादित्य सिंह पर फिर से निशाना साधा। ढालपुर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य मेरा छोटे भाई हैं। इतना प्यारा नाम दिया फिर भी नाराज हो गए। पहले खुद पूछ रहे थे कि मैंने क्या खाया जब मैंने जवाब दिया तो पलट गए। उन्होंने कहा कि पप्पू, राजा भैया, राजा जी, कोई भी अभद्र शब्द नहीं है। अगर कोई अपने छोटे भाई को राजा बाबू, या राजा बेटा कहता है तो क्या अभद्र है। अभद्र तो तब होता है जब कोई अपनी बड़ी बहन को चरित्रहीन कहते हैं।हमारे जो शीर्ष हैं उनके साथ हमारी तुलना कर दें हम तो गदगद हो जाए। वो खुद को प्रधान सेवक कहते है। हमें कोई छोटा सेवक कह दें हम तो गदगद हो जाएं। उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया वो तो मुंह फुलाए बैठ गए।’
उन्होंने आगे कहा कि विक्रमादित्य सिंह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे और मेरी टीम में शामिल होंगे।मुझे चिंता होती है कि मेरे छोटे भाई मुझसे इतने खफा क्यों रहते हैं। कभी कभी लगता है कि इसकी वजह ये तो नहीं है कि वो भी दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर के कई चक्कर लगा आए हैं। अब लगता है बहुत जल्दी भैया मेरी टीम में दिखेंगे। इसलिये मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती क्योंकि कभी हम भी एक साथ बैठे हुए दिखेंगे।