आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज), नैनीताल में 3.6 मीटर की देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप का ‘रिमोट से शुभारंभ’
नई दिल्ली: केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने नैतीताल के पास मनोरा पहाड़ी पर 3.6 मीटर व्यास के देवस्थली ऑप्टिकल टेलीस्कोप (डीओटी) के ‘रिमोट से शुभारंभ’ के अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में एकत्रित वैज्ञानिकों को गर्व से संबोधित किया। बेल्जियम, ब्रुसेल्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वहां के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने संयुक्त रूप से डॉट का शुभारंभ किया।
भारत और बेल्जियम के सहयोग से तैयार किया गया डॉट एशिया में सबसे बड़ा वहनीय ऑप्टिकल टेलीस्कोप है। इसका निर्माण बेल्जियम के एडवांस्ड मैकेनिकल ऑप्टिकल सिस्टम्स (एएमओएस) और एरीज द्वारा किया गया है। मार्च, 2015 से फरवरी, 2016 के दौरान एएमओएस और एरीज द्वारा संयुक्त रूप से टेलीस्कोप का सफल परीक्षण किया गया। डॉ. हर्ष वर्धन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए एरीज और एएमओएस टीम को बधाई दी तथा उनको इस उन्नत अवलोकन केन्द्र में समाज के प्रासंगिक अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री महोदय ने सौर टेलीस्कोप, एस टी राडार का परिचालन देखा और वे 1.3 मीटर ऑप्टिकल टेलीस्कोप सुविधा केन्द्र भी गए।