सस्पेंड निलंबित.

दूसरे की जगह परीक्षा देने पर IAS अधिकारी निलंबित

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस (IAS) नवीन तंवर को सरकार ने निलंबित कर दिया है। नवीन को पिछले माह तीन साल की सजा सुनाई गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो के मजिस्ट्रेट शिवम वर्मा ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन के ऊपर आरोप है कि उन्होंने झांसी के अमित की जगह बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा दी है। 13 दिसंबर 2014 को होने वाली आईबीपीएस की क्लर्क भर्ती परीक्षा में नवीन तंवर ने गाजियाबाद स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में परीक्षा दी थी। वर्तमान में नवीन राज्य के चंबा जिले के भरमौर में सहायक उपायुक्त (एडीसी) के पद पर कार्यरत थे।

गौरतलब है कि 9 वर्ष पहले 2014 में नवीन तंवर ने लिपिक परीक्षा में झांसी के अमित की जगह परीक्षा दी थी। इसके बाद 2019 में नवीन तंवर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चयनित हुए थे। किसी दूसरे की लिपिक परीक्षा देने के मामले में करीब 1 वर्ष से ट्रायल चलता रहा जिसमें कोर्ट ने नवीन तंवर को दोषी पाया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed