मण्डी:  सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत 1 गंभीर

मण्डी: जिला मण्डी में कुल्लू वाया कमांद-कटौल-टिहरी सड़क पर आज सुबह बरोगी के पास एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुघर्टना की सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी है। गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed