हिमाचल: किन्नौर में लैंडस्लाइड से JCB ऑपरेटर की मौत

हिमाचल: प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में अवरुद्ध नेशनल हाइवे को खोलते हुए पोकलन मशीन पर फिर से लैंडस्लाइड हो गया और  पोकलेन मशीन चालक की मौके पर मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार, कुल्लू का मशीन ऑपरेटर नशेनल हाईवे-5 को बहाल कर कर रहा था। इस दौरान अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर पोकलेन मशीन पर आ गिरे और ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि बीते दो दिनों से नेशनल हाईवे 5 किन्नौर के निगुलसरी नामक स्थान पर अवरुद्ध था और यहां पर मशीनें लगा कर मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही थी। पिछले कई महीनो से निगुलसरी के करापे नामक स्थान पर लगातार चट्टानें गिर रही हैं और मार्ग अवरुद्ध होता रहता है।

 ऑपरेटर की पहचान मदन (28) पुत्र कृष्ण लाल, गांव कुंड, पोस्ट ऑफिस कुशुवाहा, कुल्लू के तौर पर हुई है। निगुलसरी हादसे की पुष्टि करते हुए डीसी किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ऑपरेटर की मौत पत्थर लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौपा जाएगा। प्रशासन की और से फौरी राहत दी गई है। बाद में भी मदद की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed