कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

शिमला: संजौली, टूटीकंडी में आज रहेगी बिजली बंद..!

शिमला:  विद्युत फीडरों के मरम्मत कार्य के चलते 24 और 26 जून को संजौली और टुटीकंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 24 जून को बोथ वेल ऑडिटोरियम, आश्रय सराय, बॉयज होस्टल, हिमफेड भवन, ईएनसी भवन, एजी कॉलोनी, पांजड़ी और टूटीकंडीके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं पिछले दो दिनों  से टूटीकंडी में पावर कट के चलते लोगों में नाराजगी जताई जा रही थी जिसके चलते हो सकता है टूटीकंडी में आज विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो।

26 जून को पंप हाउस, कॉरेस्टफेन, ओक वुड प्लेस और होली लॉज के आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed