शिमला: शहर के इन क्षेत्रों मिलेगा आज पानी

शिमला: सोमवार को छोटा शिमला जोन के लोअर खलीनी, कनलोग, विकासनगर, वर्मा अपार्टमेंट, सेंट्रल और लक्कड़ बाजार जोन के भराड़ी कैलस्टन, फिंगास्क, केएनएच क्षेत्र, लक्कड़ बाजार, जाखू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्टोक्स प्लेस, चौड़ा मैदान जोन के कैथू, घोड़ाचौकी, टुटू में पानी की आपूर्ति दी जाएगी। जिन इलाकों में सोमवार को पानी नहीं आएगा, वहां मंगलवार को पानी दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed