बिलासपुर : उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज वर्षा प्रभावित लखनपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, धौलरा तथा डियारा सेक्टर का दौरा कर जल निकासी की समस्या का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने लखनपुर में बारिश के पानी का लोगों के घरों में आने की समस्या बारे नगर परिषद तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल निकासी की समस्या का जल्द उचित समाधान करने के निर्देश दिए। इसी तरह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तथा धौलरा में भी जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद को शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने शहर के डियारा सैक्टर का भी दौरा किया तथा ज़मीन धंसने से प्रभावित क्षेत्र को लेकर उन्होंने एसडीएम सदर को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।