बिलासपुर : सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-3 ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर (रविवार) को बिजली की लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते बिलासपुर के अधिकतर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप से बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र जबली में 33/11 केवी. यार्ड के जरुरी रखरखाव व मुरम्मत के लिए जबली उपकेन्द्र के अंतर्गत वाले क्षेत्र बिलासपुर शहर, नम्होल सब स्टेशन, एम्स अस्पताल, जुखाला सब स्टेशन, जबली सब स्टेशन (नौणी, छड़ोल, कोठीपुरा व ऋषिकेश) तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रुप से बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।